Breaking News

सर्दी का कहर : UP के इन शहरों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, लखनऊ में समय बदला

लखनऊ। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जबर्दस्त बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्र में भी सर्दी एक बार फिर बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी एवं शीतलहर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ऐसे मौसम को देखते हुए वाराणसी और प्रयागराज में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

सर्दी की भीषणता देखते हुए वाराणसी के डीएम ने शहर के 12वीं तक से सारे स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश है कि जिन स्कूलों में पूर्व निर्धारित छुट्टियां नहीं है, उनके कर्मचारी एवं अध्यापकों को नियमित तौर पर सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल में उपस्थित होना होगा। इसके अलावा प्रयागराज के जिलाधिकारी ने भी पांचवीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया कि लगातार बढ़ी ठंड एवं शीतलहर के कारण 12वीं की कक्षाएं एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों आठ जनवरी तक कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी। हालांकि, इस दौरान किसी भी विद्यालय की प्री-बोर्ड परीक्षाएं एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्व आयोजित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन तथा विभाग विद्यालय या संबंधित स्कूलों के प्रबंधक द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूवार्ह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।

बताया कि यह आदेश प्रदेश के सभी बोर्डों के अलावा संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्डों द्वारा संचालित स्कूलों पर लागू होगा। गौरतलब है कि इससे पहले चार जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं संचालित करने के आदेश दिये गए थे।

प्रयागराज में पांचवीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद

प्रयागराज में भी जिला प्रशासन ने मंगलवार (07-01-2020) तक नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूलों को बंद रखने का निदेर्श दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने रविवार को बताया शीतलहर एवं भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के आदेश पर नर्सरी से कक्षा पांच तक के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेगे। आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुशवाहा ने बताया कि कक्षा छह से 12 तक के बोर्ड के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शिक्षण कार्य खुले रहेंगे।

लखनऊ में स्कूल टाइमिंग Change

इसी बीच रविवार को लखनऊ के जिलाधिकारी से ट्वीट कर जानकारी दी कि 6 जनवरी 2020 से जनपद के सभी विद्यालय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक संचालित होंगे।

vandna

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago