Breaking News

सर्दी का कहर : UP के इन शहरों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, लखनऊ में समय बदला

लखनऊ। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जबर्दस्त बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्र में भी सर्दी एक बार फिर बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी एवं शीतलहर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ऐसे मौसम को देखते हुए वाराणसी और प्रयागराज में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

सर्दी की भीषणता देखते हुए वाराणसी के डीएम ने शहर के 12वीं तक से सारे स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश है कि जिन स्कूलों में पूर्व निर्धारित छुट्टियां नहीं है, उनके कर्मचारी एवं अध्यापकों को नियमित तौर पर सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल में उपस्थित होना होगा। इसके अलावा प्रयागराज के जिलाधिकारी ने भी पांचवीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया कि लगातार बढ़ी ठंड एवं शीतलहर के कारण 12वीं की कक्षाएं एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों आठ जनवरी तक कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी। हालांकि, इस दौरान किसी भी विद्यालय की प्री-बोर्ड परीक्षाएं एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्व आयोजित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन तथा विभाग विद्यालय या संबंधित स्कूलों के प्रबंधक द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूवार्ह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।

बताया कि यह आदेश प्रदेश के सभी बोर्डों के अलावा संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्डों द्वारा संचालित स्कूलों पर लागू होगा। गौरतलब है कि इससे पहले चार जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं संचालित करने के आदेश दिये गए थे।

प्रयागराज में पांचवीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद

प्रयागराज में भी जिला प्रशासन ने मंगलवार (07-01-2020) तक नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूलों को बंद रखने का निदेर्श दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने रविवार को बताया शीतलहर एवं भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के आदेश पर नर्सरी से कक्षा पांच तक के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेगे। आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुशवाहा ने बताया कि कक्षा छह से 12 तक के बोर्ड के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शिक्षण कार्य खुले रहेंगे।

लखनऊ में स्कूल टाइमिंग Change

इसी बीच रविवार को लखनऊ के जिलाधिकारी से ट्वीट कर जानकारी दी कि 6 जनवरी 2020 से जनपद के सभी विद्यालय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक संचालित होंगे।

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

24 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago