Breaking News

बरेली-लॉकडाउन में जमकर अराजकता,बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बरेली। लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों को पुलिस कर्मियों द्वारा टोकने पर इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बबाल हो गया। करमपुर चौधरी से लेकर बैरियर वन पुलिस चौकी तक भीड़ न केवल एकत्र हुई बल्कि बेकाबू हो गई। लॉकडाउन में सैकड़ों की भीड़ सड़क पर बेतहाशा ढंग से अराजक हो गयी। लोगों ने जमकर अराजकता की। इन अराजक तत्वों ने पुलिस वाहनों पर डंडे और घूंसे मारे। पुलिस चौकी के अंदर कुर्सियां और मेज फेंक दी। पुलिस वाले समझाते रहे, भीड़ उग्र होती गयी। हालात ये हो गये कि पुलिस कर्मियों से मारपीट की गयी।

पुलिस चौकी पर बवाल बढ़ने की सूचना पर तत्काल एसपी अभिषेक वर्मा के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गयी। इसके बाद चौकी पुलिस का भी मनोबल भी बढ़ गया। फिर पहले पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी, फिर भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठी लेकर दौड़ाया। इस दौरान फिसलने के कारण एएसपी अभिषेक वर्मा जख्मी हो गए। एक घण्टे की अराजतकता के बाद शाम करीब चार बजे पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया। हालात को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री दफ्तर ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है।

चबूतरे पर ताश खेलकर कर रहे थे लॉकडाउन का उल्लंघन

बता दें कि लॉकडाउन में गश्त के दौरान करमपुर चौधरी पहुंची चीता पुलिस ने कई लोगों को चबूतरे पर ताश खेलते देखा तो उन्हें टोक दिया। लॉकडाउन उल्लंघन करने की बात कहकर घरो में जाने के लिए कहा तो विवाद खड़ा हो गया। लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी। युवक के समर्थन में कई ग्रामीण आ गए। इस पर सिपाही मौके से चले आए।

कुछ देर बाद करीब चार सौ लोगों की भीड़ बैरियर वन चौकी पर आ गई। कुछ लोग चौकी प्रभारी से उलझ गए तो कुछ चौकी के कमरों में घुसकर सिपाहियों को तलाश करने लगे। भीड़ सिपाहियों को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी। सूचना पर एएसपी अभिषेक वर्मा आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ पहुंच गए। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की, मगर लोग नहीं मान रहे थे। इस पर एएसपी ने पुलिस के साथ लाठियां भांजनी शुरू कीं तो मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने चौकी घेरने वालों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

होगी कठोर कार्रवाई

एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर इलाके के कर्मपुर चौधरी में चीता मोबाइल के दो पुलिसकर्मी गाँव में लॉक डाउन का पालन कराने गए थे जहाँ पर लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मी वेरियर वन चौकी पर वापस आ गए। करीब 200 से 250 लोगों की भीड़ चौकी पहुंच गई और पथराव कर हमला किया। बाद में पुलिस फ़ोर्स बुला कर पुलिस गाँव में गई तो फिर हमला करने की कोशिश की गई।

एसपी सिटी का कहना है कि कुछ महिलाओं समेत अनेकलोगों को हिरासत में लिया गया है। सिटी का कहा कि पूरी घटना की वीडियो रिकार्डिंग पुलिस के पास है और इस घटना में जितने भी लोग शामिल हैं उनको चिन्हित कर कार्रवाई होगी। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर शरारती चिन्हित होंगे। इन पर एनएसए जैसी कार्रवाई होगी।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago