Breaking News

मुंबई : JNU हिंसा के नाम पर प्रदर्शन, लहराए ‘कश्मीर की आजादी’ के पोस्टर

मुंबई, ANI। राजधानी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में रविवार शाम हुई हिंसा के खिलाफ देश के कई राज्यों में जमकर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला रहा है। वहीं, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू हिंसा (JNU violence) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भारत विरोधी पोस्टर भी लहराए गए।

विरोध प्रदर्शन के हैरान एक लड़की को पोस्टर लहराते हुए देखा गया जिसमें ‘फ्री कश्मीर’ का नारा लिखा हुआ था, जो अपने आप में हौरान करने वाला है। यहीं नहीं कई अन्य प्रदर्शनकारियों के हाथ में भी ऐसे ही पोस्टर थे जिनपर आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषाओं का प्रयोग किया गया था।

वहीं अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन किस लिए है? फ्री कश्मीर के पोस्टर क्यों हैं? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? मुख्यमंत्री कार्यालय से 2 किमी दूर आजादी गैंग फ्री कश्मीर के नारे लगा रही? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या आप भारत विरोधी फ्री कश्मीर अभियान को अपनी नाक के नीचे बर्दाश्त होने देंगे ???

कुछ पोस्टरों में ‘एबीवीपी पर प्रतिबंध’ का आह्वान किया गया, जबकि कुछ अन्य में जेएनयू के साथ खड़े होने की बात लिखी थी। इस विरोध-प्रदर्शनों में कई मशहूर फिल्‍मी हस्तियां भी नजर आईं। गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए विरोध प्रदर्शन में अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू, जोया अख्तर, दीया मिर्जा, राहुल बोस जैसे कलाकार शामिल हुए। 

प्रदर्शन के लिए एकजुट हुए छात्र

इससे पहले दिन में अभिनेता सुशांत सिंह भी गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे, जहां छात्र हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें आईआईटी बॉम्बे, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस के अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट्स गेटवे ऑफ इंडिया पर एकत्र हुए थे।

छात्रसंघ अध्‍यक्ष समेत कई छात्र घायल

जेएनयू में रविवार शाम हुई हिंसा के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। इस हिंसक घटना में छात्रसंघ अध्‍यक्ष सहित 34 छात्र घायल हुए हैं, जिनको एम्‍स समेत कर्इ अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया था। 

vandna

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago