लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन (Complete lockdown) का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की जानलेवा चेन तोडऩे के लिए तगड़ी सख्ती लागू की है। इसी क्रम में रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है। रविवार को सिर्फ सैनीटाइजेशन के कार्य होंगे और आपात सेवाएं चलती रहेंगी।
शुक्रवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिए। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रिम आदेश तक हर रविवार को पूर्णतया साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार तथा कार्यालय बंद रहेंगे। रविवार को सिर्फ सैनीटाइजेशन के कार्य होंगे और आपात सेवाए चलती रहेंगी। इस दिन प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित जिलों में व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा।
इस उच्चस्तरीय बैठक में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड की वर्तमान स्थिति पर लखनऊ में हजार बेड का नया हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान फंसे गरीब लोगों की भरण/पोषण भत्ता सूची बनेगी। प्रदेश सरकार अब जरूरतमंदों को हर जगह राशन उपलब्ध कराएगी। ।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…