कटड़ा (जम्मू-कश्मीर)। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पूर्णागिरि यात्रा के बाद अब माता वैष्णो देवी की यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर सरकार के निर्देश पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दोपहर करीब दो बजे सभी यात्रा रजिस्ट्रेशन कांउटर बंद कर दिए। हालांकि इससे पहले सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 8500 के करीब श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके थे। बोर्ड के अनुसार जिन श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण करवा लिया है, वे यात्रा पर जा सकते हैं। इस बीच परिवहन विभाग ने सभी अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

श्राइन बोर्ड ने जम्मू और कटड़ा में स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद करने के साथ ऑनलाइन सेवाएं भी फिलहाल बंद कर दी हैं। यात्रा फिर कब शुरू होगी, इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों के अनुसार आगला आदेश जारी होने तक रजिस्ट्रेशन आउंटर और ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी।


चैत्र नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए 3 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में आते हैं।

इससे पहले श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देशभर के श्रद्धालुओं को फिलहाल यात्रा पर न आने की अपील की थी। बोर्ड ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने तक यात्रा स्थगित करने को कहा था। बोर्ड ने यात्रा के पड़ाव गर्भ जून गुफा के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए हैं।

error: Content is protected !!