देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के कपाट खोलने की तारीखों में बदलाव किया गया है।  केदारनाथ धाम के कपाट अब 14 मई को जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले जाएंगे। 

सोमवार को टिहरी महाराज मनुजेंद्र शाह के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक की। इस दौरान लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए दोनों धामों के कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव किया गया।

गौरतलब है कि पहले केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथ 29 अप्रैल निर्धारित की गई थी जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाने थे। प्रदेश सरकार और देवस्थानम बोर्ड की ओर से कोरोना वायरस संकट को देखते हुए टिहरी राज दरबार से बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि परिवर्तन की राय मांगी गई थी।

बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि 15 मई तक कोरोना वायरस का प्रकोप काफी हद तक समाप्त हो जाने की उम्मीद है। हर साल कपाट खुलने को लेकर एक माह पहले तैयारियां शुरू हो जाती थीं, धाम से जुड़े कुछ लोग मंदिर में रंग-रोगन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए बदरीनाथ पहुंच जाते थे लॉकडाउन के कारण ये सारी गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं।

error: Content is protected !!