नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी विपक्ष द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर लगाए जा रहे सभी आरोपों को भारत निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा है कि चंदौली, झांसी, गाजीपुर और डुमरियागंज में ईवीएम पर जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं। 

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि जिन स्थानों पर ईवीएम को रखा गया है वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आयोग द्वारा वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। आयोग ने कहा कि डुमरियागंज में ईवीएम उचित सुरक्षा और प्रोटोकॉल में थे। डीएम और एसपी ने खुद मामले की पुष्टि की है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि हर जगह मतदान किए गए ईवीएमएस और वीवीपीएटी को वीडियोग्राफी के बीच राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के सामने ठीक से सील कर दिया गया था। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीआरपीएफ को जवान सुरक्षा में तैनात है। उम्मीदवारों को भी ईवीएम स्ट्रांग रूम पर नजर रखने की अनुमति है। हर जगह प्रत्येक उम्मीदवार के एक प्रतिनिधि को 24 घंटे रहने की इजाजत दी गई हैं।

 गाजीपुर में हाईवोल्टेड हंगामा

 दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने मंडी में बने स्ट्रांग रूम के सभी प्वाइंट पर निगरानी के लिए अपने लोगों की मौजूदगी की मांग करते हुए बाहरी जनपदों से ईवीएम आने की आशंका जताई थी। जिलाधिकारी ने तीन लोगों को मंडी परिसर में रहने की बात कही लेकिन अफजाल नौ लोगों पर अड़े रहे। इसे लेकर सोमवार देर रात तक हाईवोल्टेड हंगामा चलता रहा और सैकड़ों समर्थक जुटे रहे। गाजीपुर लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के बीच मुख्य़ मुकाबला है।

मनीष सिसोदिया ने दिया था विवादित बयान

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ईवीएम को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही कथित रिपोर्टों पर चुनाव आयोग और मीडिया के खिलाफ विवादित बयान दिया था। सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, “झांसी, मेरठ, गाजीपुर, चंदौली और सारण हर जगह मतगणना केंद्रं पर मशीनें बदली जा रही हैं लेकिन चुनाव आयोग और तथाकथित मीडिया मोदी के सामने नतमस्तक आंखों पर पट्टी बांधे घुटनों के बल बैठा है। जनता ने मोदी के खिलाफ वोट दिया है और उसे मीडिया और चुनाव आयोग मिलकर बदल रहे हैं।”

error: Content is protected !!