totaram-exlstलखनऊ। एक वीड‌ियो में बूथ कैप्चरिंग करते ‌द‌िखाई ‌द‌िए यूपी के मंत्री तोताराम की मुश्क‌िलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में डीएम चंद्रपाल स‌िंह ने मंत्री पर एफआईआर दर्ज करने आदेश द‌िए हैं। ये खबर सु‌र्ख‌ियों में आने के बाद इस घटना पर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी रिपोर्ट तलब की थी। आयोग ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से भी जवाब तलब किया था।

बता दें कि पैक्सफेड के चेयरमैन तोताराम का 13 अक्तूबर को हुए पंचायत चुनाव में एक बूथ को कैप्चर करने का शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद जिला प्रशासन और पार्टी में हड़कंप मच गया। तोताराम यादव त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बेवर के वार्ड छह से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव के दूसरे चरण में 13 तारीख को उनके क्षेत्र में भी मतदान था। शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वाट्सअप और फेसबुक पर वायरल हुआ। इसमें वे बूथ पर पुलिस और पोलिंग पार्टियों के सामने ही मतपत्रों पर खुलेआम मोहर लगाकर बाक्स में डाल रहे हैं।

हालांकि वीडियों में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि जिस बूथ को कैप्चर किया जा रहा है वह किस गांव या मतदान केंद्र का है। इसके बाद तो पार्टी और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

इस मामले के बाद जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया वहीं अधिकारी सिर्फ यही कहकर बचते रहे कि वीडियो देखने के बाद कुछ कह सकेंगे। अभी हमने वीडियो देखा नहीं है। उधर, चुनाव आयोग ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट मंगाई जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आयोग ने एक्शन लिया।

 

अमर उजाला.काम से साभार
error: Content is protected !!