चेन्नई। (Explosion in boiler of Neyveli lignite plant) तमिलनाडु के कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट प्लांट (Neyveli Lignite Plant) के स्टेज-2 में बुधवार को एक बॉयलर में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार लिखे जाने तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की कई टीमें हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या और भी बढ़ सकती है। कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एम अभिनव ने बताया, “नेवेली लिग्नाइट संयंत्र के बॉयलर में विस्फोट से 6 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए हैं।”
यह हादसा थर्मल पावर स्टेशन- II (210 मेगावाट x 7) की पांचवीं इकाई में उस समय हुआ जब बुधवार की सुबह कामगार परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में थे।
नेवेली पॉवर प्लांट में दो महीनों के अंदर यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। इससे पहले 7 मई को भी बॉयलर में विस्फोट हुआ थी जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी औऱ 3 लोगों घायल हो गए थे।