लंदन। ब्रिटेन के पार्संस ग्रीन मेट्रो स्टेशन पर अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन में धमाका हुआ।इस हादसे में करीब 20 लोगों के घायल हुए है और कई यात्रियों के चेहरे झुलस गए हैं। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका एक कंटेनर में हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) का कहना है कि सुरक्षा अलर्ट के कारण डिस्ट्रिक्ट लाइन पर यातायात अस्थाई रूप से बंद है।लंदन की डिस्ट्रिक्ट लाइन पारसंस ग्रीन स्टेशन भी प्रभावित हुआ। माना जा रहा है कि एक बोगी में सुपरमार्केट के प्लास्टिक बैग में रखी प्लास्टिक की बाल्टी में हुए विस्फोट हुआ है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘हमें सोशल मीडिया पर चल रही पारसंस ग्रीन स्टेशन की खबर है। संभव होते ही, हम सूचनाएं साझा करेंगे। विस्फोट की इंटेसिटी अभी तक पता नहीं है।मेट्रोपॉलिटन पुलिस बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गये हैं।स्टेशन के बाहर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कुछ चोटिल लोगों को देखा। कई लोगों को पुलिस से हरी झंडी मिलने तक दुकानें बंद रखने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चार जून को लंदन के मध्य इलाके में छुरे लिए और नकली आत्मघाती जैकेट पहने तीन हमलावरों ने एक बाजार में हमला किया जिससे कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए।यह हमला आठ जून को होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले हुआ।