लखनऊ। प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का खुलासा हुआ है। यहां बुधवार को डॉग स्कवॉयड की चेकिंग के दौरान सफेद पाउडर मिला था। इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया तो जांच रिपोर्ट में इसके विस्फोटक पीईटीएन (petn) होने की पुष्टि हुई है। इस विस्फोटक उपयोग बंकर को नष्ट करने में किया जाता है। जानकारों के अनुसार मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्ते भी इस विस्फोटक की पहचान नहीं कर पाते।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर अहम बैठक बुलाई है, बैठक में सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि अभी यूपी विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह PETN विस्फोटक 12 जुलाई की शाम को नेता प्रतिपक्ष की सीट से लगभग 50-60 मीटर की दूरी पर मिला था। यह विस्फोटक रंगहीन, गंधहीन होता है।
50 से 60 ग्राम की मात्रा में मिले इस संदिग्ध पाउडर की सूचना सबसे पहले सीएम को दी गई लेकिन कोई हंगामा न हो इसलिए सदन के खत्म होने का इंतजार किया गया। मामले के बाद गुपचुप तरीके से जांच टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गये।
#Lucknow: Security officials reach Uttar Pradesh assembly, after suspicious white powder was found yesterday pic.twitter.com/sKN3JOLmaw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 14, 2017
जब विधानसभा के तमाम अधिकारी और कर्मचारी घर चले गए तब इस विस्फोटक पाउडर को गुपचुप तरीके से फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने कहा कि इस तरह की चूक काफी चिंताजनक है। यूपी विधानसभा प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण जगहों में से एक है। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश की सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए।
वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि लखनऊ शहर में डकैती हो रही है, पूरे प्रदेश में क्राइम में इजाफा हो रहा है। इस बीच विधानसभा की सुरक्षा में इस प्रकार की चूक काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा की बात करती है लेकिन बीजेपी की सरकार ने प्रदेश और देश का बुरा हाल कर दिया है।