मुल्तान (पाकिस्तान)। (Foreign minister of Pakistan with his magic) “नमूने” हर जगह हैं। इस तरफ भी और सरहद के उस पार भी। दोनों ही देशों में धर्म के नाम पर “पाखंड का बाजार” भी खूब फल-फूल रहा है। बात फिलहाल पाकिस्तान की हो रही है। ऐसे समय में जब पूरा पाकिस्तान कोरोना वायरस की वजह से तड़प रहा है और सरकार का खजाना खाली है, वहां के बड़बोले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी देश की विदेश नीति को धार देने की बजाय “पीर बाबा” बनकर महिलाओं के बाल काट रहे हैं। दावा है कि इससे उन महिलाओं को मुसीबत से निजात मिल जाएगी। इस दावे के साथ ही परेशान हाल महिलाओं से सोने-चांदी की वसूली हो रही है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस नए अवतार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कुरैशी ने मुल्तान स्थित अपने घर में न केवल महिलाओँ के बाल काटे बल्कि इसके बदले में उनसे सोना-चांदी भी लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिलाओं ने कुरैशी के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए मजबूरन बाल कटवाए। यही नहीं बदले में महिलाओं को कुरैशी को पैसा और सोना देना पड़ा। धर्म के नाम पर इस तरह महिलाओं को लूटना पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गया है। शाह महमूद कुराशी के “पीर बाबा” के ढोंग रचने की तीखी आलोचना हो रही है।
बताया जा रहा है कि शाह महमूद कुरैशी मुल्तान में पिछले कई दशक से “पीर मुरीदी सिस्टम” चला रहे हैं। उन्होंने मुल्तान के लोगों के प्रति स्वामीभक्ति की शपथ ली है और खुद को पीर बताते और लोगों को शपथ दिलाते हैं। उन्होंने लोगों के बीच यह बात फैला रखी है कि बाल कटवाने से पुराने गुनाहों का प्रायश्चित हो जाता है। जब यह एक बार हो जाता है तो शपथ लेने व्यक्ति को “मुरीद” कहा जाता है।
उर्स के मौके पर शाह महमूद कुरैशी जवान लड़कियों और महिलाओं को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए उनकी निष्ठा लेते हैं।
पाकिस्तानी अखबारों ने कुरैशी की हरकत पर सवाल उठाए हैं। मजहब के नाम पर महिलाओं को लूटने के लिए उनकी की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान की मशहूर लेखक और पत्रकार नायला इनायत (Naila Inayat) ने कुऱैशी के “पीर बाबा” अवतार का वीडियों ट्विटर पर इस हेडिंग के साथ साझा किया है- Foreign minister of Pakistan with his magic.