Breaking News

Facebook को तगड़ा झटका, अमेरिका में हुई ये कार्रवाई

न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है। एक अमेरिकी अदालत ने उसको निर्देश दिया है कि वह उन हजारों ऐप के डाटा पुलिस को सौंपे जिनके जरिये यूजर्स की गोपनीयता (Privacy) का उल्लंघन किया गया है। ताजा आदेश कैंब्रिज एनालिटिका डाटा घोटाले की जांच के संबंध में पूर्व में दिए गए फैसले के तहत जारी किया गया है। गौरतलब है कि इस दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने पिछले साल ही इस बात को माना था कि गोपनीयता उल्लंघन के आरोपों के बाद उसने अपनी वॉल से इन एप को हटा दिया था।

“वाशिंगटन पोस्ट” में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार, मैसाच्युसेट्स की अदालत के जज ने कंपनी के उन प्रयासों को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने अहम दस्तावेज जांचकर्ताओं के पास जाने से रोकने की अपील की थी। Facebook के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, “हम इस बात से निराश हैं कि मैसाच्युसेट्स के अटार्नी जनरल और अदालत ने हमारी दलीलों पर विचार नहीं किया। हम इस आदेश के खिलाफ ऊंची अदालत में अपील सहित अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।”

मैसाच्युसेट्स के डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल मौरा हेले ने कहा, “हम इस बात से खुश हैं कि अदालत ने फेसबुक को यह आदेश दिया है कि वह बताए कि कौन से अन्य एप डेवलपर कैंब्रिज एनालिटिका की तरह आचरण में लगे हैं।” उधर, कैंब्रिज एनालिटिका मामले को सामने लाने वाले व्हिसलब्लोअर ब्रिटनी कैसर इससे जुड़े कुछ नए तथ्य सामने लाए हैं।  उन्होंने कहा कि डाटा चोरी का पता लगने के बाद 2015 में फेसबुक ने पॉलिटिकल कंसलटेंसी फर्म से केवल डाटा हटाने के लिए ई-मेल के जरिये अनुरोध किया था और लापरवाह तरीके से इस संबंध में पुष्टि करने के लिए कहा था।

कैंब्रिज एनालिटिका का मामला

मुद्दा फेसबुक से डाटा चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल करने का है। मामला अमेरिका का है और इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में हुई। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर एलेक्जेंडर कोगन ने एक पर्सनालिटी क्विज एप बनाया और उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग फेसबुक वॉल पर पोस्ट करवाया। जब लोगों ने उस एप को डाउनलोड करना चाहा तो फेसबुक के जरिये लॉग-इन करना पड़ा था। ऐसा करते समय एप यूजर्स का डाटा एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती थी। इससे धीरे-धीरे एप के जरिये 8.7 करोड़ यूजर्स की फेसबुक प्रोफाइल की पूरी जानकारी कोगन तक पहुंच गई।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago