Breaking News

फानी का कहरः ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया चक्रवाती तूफान

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में गर्मी बढ़ने की वजह से उठा चक्रवाती तूफान फानी शुक्रवार को ओडिशा के तटीय क्षेत्रों पर कहर बनकर टकराया। इस दौरान 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने हजारों पेड़ उखाड़ दिए और कई स्थानों पर वाहन हवा में उड़ते देखे गए। समय पर राहत और बचाव कार्य की तैयारी शुरू होने की वजह से जान-माल का नुकसान बहुत कम हुआ है। करीबी 11 लाख लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए जाने की वजह से हताहतों की संख्या ज्यादा नहीं हुई लेकिन फानी ने तीन महिलाओं की बलि ले ही ली। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 43 सालों में मई महीने में भारत के पड़ोसी समुद्री क्षेत्र में उठा इतनी तीव्रता का यह पहला तूफान है। 

हैदराबाद के मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा के तटीय क्षेत्र से टकराने पर यहां 245 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इस दौरान बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रेल, सड़क और हवाई यातायात पर प्रभाव पड़ा है। कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर बताया है कि यहां आने-जाने वाली फ्लाइट्स शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक के लिए रद कर दी गई हैं। भारतीय रेलवे ने 100 से ज्‍यादा ट्रेन रद कर दी हैं।

फानी की वजह से भुवनेश्वर शहर में तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई। इसकी वजह से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को काफी नुकसान पहुंचा है। हवाई अड्डा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने उड्डयन सचिव को प्रभावित एरिया की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी जरूरत पड़े  नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) एयरलाइंस कंपनियों को नई एडवाइजरी जारी करे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। साथ ही उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए।

फानी की वजह से पुरी जिले के सखीगोपाल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक युवती की मौत हो गई। युवती के ऊपर तूफान के दौरान एक पेड़ उखड़कर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। दूसरा हादसा नयागढ़ जिले में हुआ। यहां एक कंक्रीट स्ट्रक्चर से मलबा उड़ा और एक महिला को जा लगा। इससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा केंद्रपाड़ा जिले के देबेन्द्रनारायणपुर गांव में भी 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

दिल्‍ली मौसम विभाग के अधिकारी मृत्‍युंजय महापात्रा ने बताया कि अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान की तीव्रता कम होने की उम्‍मीद है। फानी तूफान आंध्र प्रदेश से दूर चला गया है, इसलिए इसकी सूचना दे दी गई है। तीन जिलों में भारी बारिश हुई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फानी चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अपने सभी कार्यक्रम दो दिनों के लिए रद कर दिए हैं। शुक्रवार को वह तटीय क्षेत्र के पास खड़गपुर में रुकेंगी और शनिवार व रविवार को स्वयं स्थिति का जायजा लेंगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, फानी शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से टकराएगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago