Breaking News

फानी का कहरः ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया चक्रवाती तूफान

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में गर्मी बढ़ने की वजह से उठा चक्रवाती तूफान फानी शुक्रवार को ओडिशा के तटीय क्षेत्रों पर कहर बनकर टकराया। इस दौरान 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने हजारों पेड़ उखाड़ दिए और कई स्थानों पर वाहन हवा में उड़ते देखे गए। समय पर राहत और बचाव कार्य की तैयारी शुरू होने की वजह से जान-माल का नुकसान बहुत कम हुआ है। करीबी 11 लाख लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए जाने की वजह से हताहतों की संख्या ज्यादा नहीं हुई लेकिन फानी ने तीन महिलाओं की बलि ले ही ली। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 43 सालों में मई महीने में भारत के पड़ोसी समुद्री क्षेत्र में उठा इतनी तीव्रता का यह पहला तूफान है। 

हैदराबाद के मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा के तटीय क्षेत्र से टकराने पर यहां 245 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इस दौरान बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रेल, सड़क और हवाई यातायात पर प्रभाव पड़ा है। कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर बताया है कि यहां आने-जाने वाली फ्लाइट्स शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक के लिए रद कर दी गई हैं। भारतीय रेलवे ने 100 से ज्‍यादा ट्रेन रद कर दी हैं।

फानी की वजह से भुवनेश्वर शहर में तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई। इसकी वजह से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को काफी नुकसान पहुंचा है। हवाई अड्डा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने उड्डयन सचिव को प्रभावित एरिया की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी जरूरत पड़े  नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) एयरलाइंस कंपनियों को नई एडवाइजरी जारी करे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। साथ ही उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए।

फानी की वजह से पुरी जिले के सखीगोपाल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक युवती की मौत हो गई। युवती के ऊपर तूफान के दौरान एक पेड़ उखड़कर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। दूसरा हादसा नयागढ़ जिले में हुआ। यहां एक कंक्रीट स्ट्रक्चर से मलबा उड़ा और एक महिला को जा लगा। इससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा केंद्रपाड़ा जिले के देबेन्द्रनारायणपुर गांव में भी 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

दिल्‍ली मौसम विभाग के अधिकारी मृत्‍युंजय महापात्रा ने बताया कि अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान की तीव्रता कम होने की उम्‍मीद है। फानी तूफान आंध्र प्रदेश से दूर चला गया है, इसलिए इसकी सूचना दे दी गई है। तीन जिलों में भारी बारिश हुई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फानी चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अपने सभी कार्यक्रम दो दिनों के लिए रद कर दिए हैं। शुक्रवार को वह तटीय क्षेत्र के पास खड़गपुर में रुकेंगी और शनिवार व रविवार को स्वयं स्थिति का जायजा लेंगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, फानी शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से टकराएगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

6 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

6 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

6 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago