Breaking News

किसानों का दिल्ली कूच : एसएसपी मुरादाबाद के वाहन पर हमला, एसपी रामपुर ने भागकर जान बचाई

रामपुर। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (एनएच-24) पर रामपुर-मुरादाबाद सीमा पर मंगलवार को पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया। किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे किसान पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र हो गए और मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की गाड़ी पर हमला किया पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान रामपुर की एसपी शगुन गौतम ने भागकर अपनी जान बचाई। उनके पैर पर चोट लेगी है। पुलिस को धक्का देते हुए किसान दिल्ली की ओर बढ़ गए। उनको रोकने की कोशिश में कुछ जवानों को भी हल्की चोट लगी है।

आज सुबह से ही दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों किसान एनएच-24 पर उमड़ पड़े। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और बैरिकेडिंग लगाई लेकिन किसान नहीं माने और बैरिकेडिंग को तोड़ डाला। बताया जाता है कि किसानों से बचने की कोशिश में एसएससी के पैर में चोट आई है। 

सोमवार रात से ही मुस्तैद थे प्रशासन और पुलिस

दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे किसानों की निगरानी सोमवार से ही बढ़ा दी गई थी। सोमवार को पूरी रात मुरादाबाद के आईजी रमित शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी उन किसानों की निगरानी करने में जुटे रहे, जो बरेली और रामपुर से होकर दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं। रात 12 बजे से लेकर सुबह छह बजे के बीच सैकड़ों किसान मूंढापांडे टोल प्लाजा से वापस लौटाए गए। 

सोमवार देर रात प्रशासनिक अमले को भनक लगी कि बरेली-मुरादाबाद- से होकर हजारों किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। रात के अंधेरे में किसानों की भारी संख्‍या दिल्ली की ओर बढ़ने की आशंका से प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। मुरादाबाद क्षेत्र के आईजी रमित शर्मा और एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी रात 12 बजे दलबल के साथ मूंढापांडे टोल प्लाजा के लिए रवाना हुए। दोनों ने मूंढापांडे टोल पर डेरा डाल दिया।

मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वाहनों की सघन जांच और तलाशी शुरू कराई। इस बीच पुलिस की नजर उन वाहनों पर गड़ी रही जो रामपुर बरेली की तरफ से आ रहे थे। वाहन चालकों व यात्रियों को रोककर पुलिस उनके गंतव्य स्थल वह यात्रा के कारण से संबंधित सवाल पूछती रही। संदेह के आधार पर सैकड़ों यात्रियों को रोक कर पुलिस ने पूछताछ की। इनमें कुछ ऐसे यात्री भी शामिल रहे जिनको आगे बढ़ने से पुलिस ने रोक दिया। टोल प्लाजा पर पुलिस के अकस्मात वाहन चेकिंग अभियान से घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। वाहनों की भारी कतार मूंढापांडे टोल प्लाजा पर लगी रही।

पुलिस के उच्चाधिकारी वाहन चेकिंग अभियान पर खुद नजर गड़ा कर बैठे रहे। वाहन चेकिंग अभियान मंगलवार को सुबह छह बजे तक चला। इसके बाद पुलिस के दोनों उच्चाधिकारी वापस मुरादाबाद लौट आए। 

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago