Breaking News

कोविड केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

विजयवाड़ा। (Fierce fire in Kovid Care Center in Vijayawada) आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड केयर सेंटऱ में परिवर्तित किए गए एक होटल में भीषण आग लग गई है। विजयवाड़ा पुलिस के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोगों को बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की जाएगी।

कृष्णा जिला के कलेक्टर ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। कोविड फैसिलिटी के रूप में कार्य कर रहे इस होटल से कोरोना वायरस के करीब 30 मरीज़ों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है और उनका इलाज चल रहा है। अभी हम पूरी बिल्डिंग को खाली करने की कोशिश कर रहे हैं, आग बुझ गई है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह शॉट सर्किट है लेकिन अभी कारण का पता लगाना होगा।

लीज पर लिया गया है होटल

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच करने के भी निर्देश दिया है। जिस होटल में आग लगी है उसे लीज पर लिया गया था और निजी अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने आग लगने पर दुख और शोक व्यक्त किया और दुर्घटना के कारणों की जानकारी मांगी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बचाव के उपाय करने और आसपास के अस्पतालों में घायलों को भर्ती करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्ति करते हुए ट्वीट कर लिखा, “विजयवाड़ा के एक कोविद केंद्र में आग लगने से दुखी। मेरे संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।” साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री से स्थिति को लेकर चर्चा भी की है और हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया।

राज्य सरकार की मदद करेगी केंद्र सरकार: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड-19 केयर सेंटऱ में आग दुर्घटना की खबर से गहरा दुख हुआ। राज्य सरकार को केंद्र हर संभव सहायता का आश्वासन देता है। इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago