मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप, फैंटम प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों, टैलेंट हंट कंपनियों क्वान और एक्सीड के मुंबई और पुणे स्थिति 28 ठिकानों पर दो दिन चली आयकर छापामारी में करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता चला है। आयकर विभाग ने कहा कि विभाग ने कहा कि 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है। कंपनियों के अधिकारी 350 करोड़ रुपये के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए। तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ रुपये की कैश रिस्पिट रिकवर हुई हैं जिसकी जांच जारी है।
घपले का कच्चा-चिट्ठा
सीबीडीटी ने इन छापों के बारे में गुरुवार की शाम आधिकारिक जानकारी दी। उसके मुताबिक, पता चला है कि लीडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अपनी वास्तविक बॉक्स ऑफिस आय के मुकाबले कमाई को कम दिखाया। ये गड़बड़ी करीब 300 करोड़ की है। इसका हिसाब प्रोडक्शन हाउस नहीं दे पाए। प्रोडक्शन हाउस ने शेयर ट्रांजेक्शन में शेयरों की कीमत कम दिखाई और लेनदेन में भी गड़बड़ी की। ये पूरा मामला 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का है।
तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो छापे मारे गए, इस दौरान 5 करोड़ के नकद लेनदेन के सबूत मिले हैं। अनुराग कश्यप के ठिकानों पर छापे के दौरान फर्जी खर्च के सबूत मिले। इस दौरान 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। करीब इतनी ही कर चोरी के दायरे में तापसी भी हैं।
अनुराग और तापसी की वॉट्सऐप चैट का बैकअप लिया
आयकर की टीम ने अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की। उनके घर और दफ्तर से 3 लैपटॉप और 4 कम्प्यूटर जब्त किए गए हैं। दोनों की वॉट्सऐप चैट का बैकअप भी लिया गया है। जांच चलने तक 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।
टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के 4 अकाउंट्स फ्रीज
प्रोड्यूसर मधु मंटेना की मुंबई स्थित क्वीनबीच बिल्डिंग में भी आयकर टैक्स विभाग के 6 अधिकारियों ने छापा मारा। मधु मंटेना की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के सेंटर पर भी 8 अधिकारियों की टीम ने तलाशी ली। क्वान के 4 अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं।
इससे पहले बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने करीब 30 जगहों पर तलाशी ली। मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी, बांद्रा समेत कई इलाकों और पुणे में बुधवार सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच छापामारी शुरू हुई थी।