Breaking News

फिल्म कंपनियों ने 350 करोड़ की टैक्स चोरी की, तापसी के पास से 5 करोड़ कैश लेने के सबूत मिले: आयकर विभाग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप, फैंटम प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों, टैलेंट हंट कंपनियों क्वान और एक्सीड के मुंबई और पुणे स्थिति 28 ठिकानों पर दो दिन चली आयकर छापामारी में करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता चला है। आयकर विभाग ने कहा कि विभाग ने कहा कि 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है। कंपनियों के अधिकारी 350 करोड़ रुपये के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए। तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ रुपये की कैश रिस्पिट रिकवर हुई हैं जिसकी जांच जारी है।

घपले का कच्चा-चिट्ठा

सीबीडीटी ने इन छापों के बारे में गुरुवार की शाम आधिकारिक जानकारी दी। उसके मुताबिक, पता चला है कि लीडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अपनी वास्तविक बॉक्स ऑफिस आय के मुकाबले कमाई को कम दिखाया। ये गड़बड़ी करीब 300 करोड़ की है। इसका हिसाब प्रोडक्शन हाउस नहीं दे पाए। प्रोडक्शन हाउस ने शेयर ट्रांजेक्शन में शेयरों की कीमत कम दिखाई और लेनदेन में भी गड़बड़ी की। ये पूरा मामला 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का है।

तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो छापे मारे गए, इस दौरान 5 करोड़ के नकद लेनदेन के सबूत मिले हैं। अनुराग कश्यप के ठिकानों पर छापे के दौरान फर्जी खर्च के सबूत मिले। इस दौरान 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। करीब इतनी ही कर चोरी के दायरे में तापसी भी हैं।

अनुराग और तापसी की वॉट्सऐप चैट का बैकअप लिया

आयकर की टीम ने अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की। उनके घर और दफ्तर से 3 लैपटॉप और 4 कम्प्यूटर जब्त किए गए हैं। दोनों की वॉट्सऐप चैट का बैकअप भी लिया गया है। जांच चलने तक 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।

टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के 4 अकाउंट्स फ्रीज

प्रोड्यूसर मधु मंटेना की मुंबई स्थित क्वीनबीच बिल्डिंग में भी आयकर टैक्स विभाग के 6 अधिकारियों ने छापा मारा। मधु मंटेना की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के सेंटर पर भी 8 अधिकारियों की टीम ने तलाशी ली। क्वान के 4 अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं।

इससे पहले बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने करीब 30 जगहों पर तलाशी ली। मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी, बांद्रा समेत कई इलाकों और पुणे में बुधवार सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच छापामारी शुरू हुई थी।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago