Breaking News

मशहूर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज, फ्रांस मामले को लेकर दिया था विवादित बयान

लखनऊ। फ्रांस की एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और हत्या के मामले में विवादित बयान देने पर शायर मुनव्वर राना फंस गए हैं। इस मामले में उन्के खिलाफ सोमवार को राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने दर्ज कराई है। आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए, 298,505(1)(बी), 505(2) और 67,66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज इस एफआईआर में कहा गया है कि मुनव्वर राना का बयान विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है।

दीपक कुमार ने एफआईआर में लिखाया है कि फ्रांस की घटना पर मुनव्वर राना ने एक न्यूज चैनल को लखनऊ में दिए साक्षात्कार में विवादित बयान दिया। यह बयान सोशल मीडिया व कई न्यूज वेबसाइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान से विभिन्न समुदायों में वैमन्स्यता फैलने के साथ ही सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इससे शांति भंग होने की भी आशंका है।

मुनव्वर राना ने शनिवार को एक निजी समाचार चैनल को दिए अपने विवादित बयान में कहा था, ”कोई हमारे माता-पिता या फिर भगवान का गंदा, आपत्तिजनक कार्टून बनाता है तो हम उसे मार देंगे।” उन्होंने कहा कि जब देश में हजारों साल से ऑनर किलिंग को जायज मान लिया जाता है और कोई सजा नहीं होती है तो फिर आप उसे नाजायज कैसे कह सकते हैं। पूरी दुनिया में यही हो रहा है। मशहूर शायर ने आगे कहा था कि जिसने भी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, उसने ऐसा करके गलत किया। 

मुनव्वर राना ने पेश की सफाई

अपने बयान को लेकर चौतरफा घिरने के बाद मुनव्वर राना ने सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि इस समय फ्रांस में जो कुछ भी हो रहा है, सब गलत है। इस्लाम मजहब से छेड़छाड़ करने वाला कार्टून बनाना भी गलत था और उस कार्टूनिस्ट या शिक्षक को मारने वाली घटना भी गलत है। फ्रांस के कानून के मुताबिक जो भी सजा हो वह उन्हें मिले। ऐसे में फ्रांस के लोगों को भी सोचना चाहिए कि अगर कुछ गलत हुआ है तो उसके बदले अन्य समुदाय के लोग गलत न करें। देश में मजहबी भावनाओं की कद्र होनी चाहिए। जो देश ऐसा नहीं करता उस देश में कभी अमन नहीं हो सकता। 

इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी पांडेय ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। जल्दी ही इसमें कार्रवाई भी की जाएगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

6 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

7 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

12 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago