पुलिस अधीक्षक (देहात) मुन्ना लाल ने आज यहां बताया कि बिल्सी सीट से बसपा के पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर की पत्नी प्रीति जिला पंचायत के वार्ड संख्या 28 से सदस्य पद के लिये चुनाव मैदान थीं, जहां उनका मुकाबला सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थित प्रत्याशी नेहा सिंह से था।
उन्होंने बताया कि प्रीति को कल देर रात 61 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया, जिसका विरोध करते हुए सपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थक सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने दोबारा मतगणना कराने के लिये निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था और उनकी अर्जी स्वीकार ली गई थी।
लाल ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व बसपा विधायक योगेन्द्र सागर ने पुनर्मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए अपने समर्थकों के साथ मंडी समिति भवन के बाहर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने मतगणना स्थल में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तब उनपर पथराव किया गया, जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया तथा सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। मौके पर पीएसी को बुलाना पड़ा, तब स्थिति काबू में आ सकी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सागर समेत आठ नामजद तथा 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़फोड़ तथा बलवा करने के आरोप में देर रात मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गयी है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…