देहरादून से बरेली जा रही रोजवेज बस में लगी आग मुख्य फोटो

प्रकाश नौटियाल, देहरादून : उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की बस में अचानक आग लग गयी, जिससे अफरातफरी मच गई। शुक्र है कि ड्राइवर की समझदारी से सभी 37 सवारियां सकुशल हैं। घटना लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास हुई। बस अमरोहा डिपो की थी। आग लगने के कारण का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था।

बुधवार को लच्छीवाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर आते हुए बस के इंजन ने आग पकड़ ली। चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तत्काल बस रोककर सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। इसके बाद आनन-फानन में सभी सवारियां नीचे उतर गयीं। इससे पहले किसी और कुछ समझ आता, बस धू-धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

बरेली जा रहे बस में सवार लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद बस चालक ने समझदारी दिखाई। धुआं उठता देख उसने तुरंत बस रोकी और सवारियों को सुरक्षित उतारा। पुलिस ने बताया कि इंजन में धुआं उठता देख बस रोक दी गयी जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

error: Content is protected !!