
लंदन। शहर की 27 मंजिला एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस विकराल आग को काबू करने के लिए 40 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। करीब 200 दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक दो लोगों को नुकसान पहुंचा है, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि इस इमारत में करीब 120 परिवार रहते हैं।