103628-103623-freedom251-priceनई दिल्ली, 27 फरवरी। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मुहैया कराने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने एक और धमाका कर सबको चौंका दिया है। रिंगिंग बेल ने इस बात की घोषणा की है कि फ्रीडम 251 सबसे पहले बुकिंग कराने वाले लोगो को दिया जायेगा।

कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है- ‘रिंगिंग बेल्स ने पहले 25 लाख उपभोक्ताओं को कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन देने का फैसला किया है। ये ऑफर उन 25 लाख उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जिन्होंने सबसे पहले फोन की बुकिंग की है।’ हालांकि जिन लोगों ने फोन की कीमत पहले ही अदा कर दी है, उनके रिफंड के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

ajmera BL 2016-17 रिंगिंग बेल्स ने अपने फेसबुक पेज के द्वारा कहा है कि शुरुआत में केवल 50 लाख लोगों को ही यह स्मार्टफोन मिलेगा, इसमें से 25 लाख उपभोक्ताओं को ऑनलाइन और बाकी 25 लाख को ऑफलाइन (कैश ऑन डिलिवरी) स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहक यह भुगतान तब करें जब स्मार्टफोन उन्हें घर पर प्राप्त हो जाएं।

बता दे कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में है। उद्योग से जुड़े लोगों ने इतनी कम कीमत में फोन को बकवास करार दिया है। उनका कहना है कि फोन की लागत ही जब 2500 रुपए पड़ती है तो 251 रुपए में कंपनी भला फोन कैसे दे सकती है।

By vandna

error: Content is protected !!