Breaking News

फिट इंडिया अभियानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नए भारत के हर नागरिक को स्वस्थ बनाने की जरूरत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खेल दिवस पर दिल्ली के  इंदिरा गांधी स्टेडियम में “फिट इंडिया अभियान” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में महान खिलाड़ी मिले थे जिन्होंने उन्होंने अपनी फिटनेस, ऊर्जा और हॉकी स्टिक से दुनिया को चकित कर दिया था। आज देश उनको नमन कर रहा है। इस अभियान के जरिए देश ने “स्वस्थ भारत” की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। नए भारत के हर नागरिक को स्वस्थ बनाने की जरूरत है। फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी शर्त है।

मोदी ने कहा कि यह देश की जरूरत है कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए। इससे जो युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उनका हौसला बढ़ेगा। हमारी सरकार ने खेल जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ रहने और फिट रहने का फंडा हमारे पूर्वजों के समय से चला आ रहा है। उन्होंने इस दौरान संस्कृत का श्लोक सुनाया और फिटनेस के लाभ बताए।

समय के साथ पैदल चलना कम हो गया

उन्होंने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है, समय के साथ इसे लेकर समाज में उदासीनता आती रही है। मोदी ने इस दौरान कहा, “समय कैसे बदला है, मैं आपको इसका एक उदाहरण देता हूं। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति दिन में लगभग 8-10 किलोमीटर पैदल चलता था। इसके बाद धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और पैदल चलना कम हो गया।” उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ने हमारी ये हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं और अब वही टेक्नोलॉजी हमें गिन-गिन के बताती है कि आज आप इतने स्टेप्स चले, अभी पांच हजार स्टेप्स नहीं हुए, दो हजार स्टेप्स नहीं हुए, अभी और चलिए। प्रधानमंत्री ने कहा, “बॉडी फिट है तो माइंड हिट है।” नए भारत का हर नागरिक फिट रहे, इस दिशा में आगे बढ़ना होगा।

इस अवसर पर खेल मंत्री किरन रिजिजू, भाजपा सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटी मौजूद रहे। इस अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान तैयार करना होगा। इस प्लान को अपने पोर्टल या वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा। 

इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति देश में लोगों को जागरूक करना है। इस अभियान को सरकार स्वच्छता अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ाना चाहती है। गौरतलब है कि देश में हर साल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अगस्त को शुरू किए जाने वाले फिट इंडिया मूवमेंट में भाग लेने के लिए समाज के सभी वर्गों से जबरदस्त समर्थन आ रहा है।“ मुख्यमंत्रियों, कॉरपोरेट्स और कई आइकन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शानदार कदम उठाए हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago