पीलीभीत। अमेरिका में व्यवसाय करने वाले पीलीभीत निवासी खड़क सिंह को उनके इकलौते पुत्र की हत्या करने की धमकी देकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। बदमाशों ने इसके लिए उन्हें कई बार फोन किया। व्यवसायी की पत्नी को डराने के लिए व्हाट्सएप पर एक डरावना वीडियो भी भेजा गया। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीनों बदमाशों को सर्विलांस की मदद ट्रेस कर शुक्रवार को गड़वा खेड़ा नदी पुल (पूरनपुर) के पास से तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाशों को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि सिटी सेंटर कॉलोनी निवासी बड़े किसान गगनप्रीत
सिंह के पिता खड़क सिंह अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में व्यापार करते हैं। उनके कई
बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर हैं। खड़क सिंह को बीते 30 अगस्त को फोन कर उनसे पांच
करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी ना देने पर उनके इकलौते पुत्र
गगनप्रीत की हत्या करने की धमकी दी गई। पांच सितंबर को फिर धमकी
भऱा फोन पहुंचा तो पिता के कहने पर गगनप्रीत मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसपी
ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर दो टीमें गठित कीं। सर्विलांस की मदद से तीन बदमाशों
को पकड़ लिया गया। घटना का मास्टरमाइंड खड़क सिंह की पत्नी का सगा चचेरा भाई शाहजहांपुर
के खुटार थाना क्षेत्र के हीरपुर गांव का रहने वाला कुलदीप सिंह निकला। उसके दो
अन्य साथी पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव किरतपुर निवासी हरप्रीत सिंह
और खुटार थाना क्षेत्र के गांव प्रसादपुर निवासी गरनदीप सिंह हैं। तीनों का
आपराधिक इतिहास रहा है।