किसी के भी शरीर पर चोट आदि का कोई निशान नहीं मिला। लाशों के नजदीक ही दूध का भगौना मिला। माना जा रहा है कि दूध में जहर मिलाकर पीने से इन लोगों की मौत हुई है।
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर मिले दूध के भगौने सहित कई चीजों को कब्जे में लिया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
बेनीपुर में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के लोगों ने रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बेगराज (65) के घर में परिवार के पांच लोगों को अचेत हालत में पड़े देखा था। मामले की सूचना शाही चौकी के प्रभारी को दी गई। पुलिस को घर के भीतर बेगराज, उनकी पत्नी रामवती (60), पुत्र नेमचंद्र, पुत्रवधू ममता (32) और पुत्री गायत्री (28 ) के शव पड़े मिले। किसी के भी शरीर पर चोट आदि का कोई निशान नहीं मिला। शव के नजदीक ही दूध का भगौना मिला। माना जा रहा है कि दूध में जहर मिलाकर पीने से इन लोगों की मौत हुई है। घटना के बारे में गांव के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। गांव वालों ने इतना जरूर बताया कि बेगराज का बेटा नेमचंद्र बरेली के भोजीपुरा में रेलवे में गेटमैन था।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में पांचों लोगों की मौत जहर से होने का संकेत मिले हैं। लेकिन, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इन लोगों ने जहर खाकर जान दी है या फिर इन लोगों की जहर देकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि जहर के सेवन से मौत हुई है। फोरेंसिक टीम विभिन्न पहलुओं की पड़ताल कर रही है। डीएम डॉ. मिश्र के मुताबिक पुलिस छानबीन कर रही है, शाम तक वजह साफ होने की उम्मीद है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…