नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संप्रग शासन (मनमोहन सरकार) के दौरान सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में तत्कालीन नागरिक उड्ड्यन मंत्री व राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को नोटिस भेजा है। ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल से छह जून को जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
दरअसल, कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार ने प्राइवेट एयरलाइन्स को फायदा पहुंचाने के लिए एयर इंडिया के मुनाफे वाले रूट को इन एयरलाइन्स को दिलाने के लिए तत्कालीन उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से बात की थी। तलवार के खिलाफ पेश आरोप पत्र में इस बात का जिक्र है कि वह प्रफुल्ल पटेल का काफी करीबी था। इसमें बताया गया कि कैसे प्राइवेट एयरलाइन्स से दीपक तलवार ने फायदा उठाया था और उनको ये रुट दिलाने के एवज़ में मोटा फायदा उठाया था।
उधर, प्रफुल्ल पटेल ने इस बाबात फोन से संपर्क किए जाने पर कहा, ‘‘मुझे ईडी के साथ सहयोग करके खुशी होगी ताकि वे लोग विमानन इंडस्ट्री की जटिलताओं को समझ सकें।’’
मनमोहन सरकार में हुए करोड़ों रुपये के कथित विमानन घोटाले के सिलसिले में किसी बड़े नेता के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विमानन लॉबिस्ट दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद हुए कुछ खुलासों और एजेंसी द्वारा जुटाए गए सबूतों के मद्देनजर पटेल से सवाल-जवाब किया जाना है।