नई दिल्ली। एयर इंडिया की लंदन-दिल्ली फ्लाइट में यात्रा कर रहे चार यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जेनेस्ट्रिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच के लिए जेनस्ट्रेस दिल्ली हवाई अड्डे पर एक लैब चलाता है।
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन (वैरियंट) के सामने आने के बाद भारत ने 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक ब्रिटेन और भारत को जोड़ने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया था। सभी विमानों पर 8 जनवरी से प्रतिबंध हटा लिए गए थे।