transferलखनऊ, 11 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पुलिस प्रशासन में मामूली फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये, जिनमें दो जिलों के कप्तान शामिल हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के एजिलरसन को लखनउ में सीबीसीआईडी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। एजिलरसन की जगह वीरेन्द्र कुमार मिश्र अब कौशाम्बी के कप्तान होंगे। अब तक वह शामली के अपर पुलिस अधीक्षक थे।

प्रवक्ता के मुताबिक देवरिया के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को लखनऊ स्थित अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाया गया है जबकि अभिसूचना मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक पद पर रहे प्रभाकर चौधरी को देवरिया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!