Breaking News

टेरर फंडिंग में लखीमपुर खीरी से चार गिरफ्तार, दो बरेली व दो लखीमपुर खीरी के रहने वाले

लखनऊ। टेरर फंडिंग मामले में आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) और स्थानीय पुलिस ने लखीमपुर खीरी से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारतीय और नेपाली मुद्रा एवं कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ये रकम नेपाल से लाई जा रही थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो बरेली जबकि दो लखीमपुर खीरी के तिकुनिया के रहने वाले हैं। ये लोग विदेश से नेपाल की बैंकों में आने वाले धन को भारतीय मुद्रा में तब्दील करा कर खीरी के रास्ते से देशभर में भेजते थे। इन रुपयों का इस्तेमाल आतंकवादी घटनाओं में भी किया जाता था। इस गिरोह ने एक नेपाली बैंक की बेबसाइट हैक करके 49 लाख रुपये निकाले थे। ये रुपये भी भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए भेजे गए थे। 

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानदेशक  ओपी सिंह ने यहां शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कुछ लोग नेपाल से अवैध रूप से धनराशि मंगाकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जानकारी मिली थी 10 अक्टूबर को काफी मात्रा में नेपाल से धनराशि लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने उम्मेद अली और समीर सलमानी निवासी बरेली तथा एजाज अली और संजय अग्रवाल निवासी लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया। उम्मेद अली के कब्जे से दो लाख रुपये की भारतीय मुद्रा, संजय अग्रवाल के कब्जे से एक लाख 35 हजार रुपये की नेपाली मुद्रा, समीर सलमानी के पास से एक लाख 50 हजार रुपये की भारतीय मुद्रा और अली के कब्जे से एक लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि मुमताज, फहीम, सिराजुद्दीन और सदाकत अली के कहने पर वे यह काम कमीशन लेकर करते थे। वे नेपाल से लायी गई धनराशि को बरेली निवासी फईम और सदाकत देते थे और उनसे कमीशन ले लिया जाता था। फईम और सदाकत इस रकम को दिल्ली पहुंचाते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे विदेशी मुद्रा को नेपाल के बैंकों में जमा करवाते थे। इसके बाद वहां के किसी खाताधारक से उसे निकलवाकर भारत लाते थे। यहां नेपाली मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलवा दिया जाता था। इस काम के लिए उनको छह प्रतिशत कमीशन मिलता था।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

1 week ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago