Breaking News

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी रसीदों के जरिये चंदा वसूलने वाल पकड़ा गया

मेरठ। अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर मंदिर का शिलान्यास होने के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले सक्रिय हो गए हैं जो मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों से चंदा वसूल रहे हैं। फर्जी पर्चियां काट रहे ऐसे ही एक व्यक्ति को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने पकड़ लिया। उसने जागृति विहार में विहिप के नाम से कार्यालय भी बना रखा था। आसपास के क्षेत्र के अलावा गांवों में भी उसने बड़ी संख्या में पर्ची काटी हैं। मेडिकल थाना पुलिस धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट-मेरठ के नाम पर यह धोखधड़ी की जा रही थी।

विहिप के महानगर संयोजक अर्जुन राठी ने बताया कि राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूले जाने का जानकारी मिली थी। इस पर खोजबीन की गई तो पता चला कि मुजफ्फरनगर के कुशावली गांव निवासी नरेंद्र राणा ने जागृति विहार में विहिप के नाम से फर्जी कार्यालय खोल रखा था। उसके साथ श्यामनगर निवासी समीर ताज और ब्रह्मपुरी निवासी अनुज माहेश्वरी भी काम करते हैं। गुरुवार को इन लोगों ने जिटौली गांव के चामुंडेश्वर महादेव शिव मंदिर से एनाउंसमेंट कराया था जिसमें शुक्रवार को श्रीराम मंदिर के नाम पर पर्ची काटे जाने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद पुजारी ने उनसे संपर्क किया तो राम के नाम पर की रही धोखाधड़ी का भांडा फूट गया।

अर्जुन राठी ने बताया कि शुक्रवार को वह विहिप के अन्य सदस्यों के साथ जागृति विहार स्थित नरेंद्र राणा के कार्यालय पहुंचे और उसे पकड़ कर मेडिकल कॉलेज थाना पुलिस को सौंप दिया। सीओ सिविल लाइन पूनम सिरोही ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

जांच में पता चला है कि नरेंद्र राणा काफी समय से राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदे की पर्ची काट रहा है। सबसे कम 100 रुपये की रसीद दी जाती थी।

विहिप के महानगर प्रार प्रमुख मधुबन आर्य का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर इस तरह चंदा वसूली का कोई आदेश विश्व हिंदू परिषद की ओर से नहीं दिया गया है। यह मामला ठगी का है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago