मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज जियो के ग्राहकों के लिए मुफ्त वॉयस कॉलिंग, शून्य रोमिंग शुल्क और सस्ती डेटा दरों की घोषणा की। इसके अलावा अंबानी ने जियो ग्राहकों के लिए पांच सितंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ‘मुफ्त वेलकम ऑफर’ की भी घोषणा की। जियो शुरूआती चार महीनों के लिए मुफ्त डेटा सेवाओं की पेशकश कर रही है और उसके बाद वह डेटा के दस प्लानों की पेशकश करेगी। इसमें वॉइस कॉल फ्री होगी। त्योहारों पर भी SMS का चार्ज नहीं लगेगा।
इन प्लानों के तहत कभी-कभी डेटा प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक दिन की अवधि वाला 19 रुपये का प्लान, कम डेटा प्रयोग करने वालों के लिए 149 रुपये प्रतिमाह का प्लान और बहुत ज्यादा डेटा खपत करने वालों के लिए 4,999 रुपये प्रतिमाह का प्लान है। डेटा प्लानों में प्रभावी दरें पांच पैसा प्रति मेगाबाइट या 50 रुपये प्रति (जीबी) गीगाबाइट रहेंगी। जितना ज्यादा डेटा आप उपयोग करेंगे और उसकी दर उतनी ही कम होगी। आईए रिलायंस जिओ के विभिन्न डाटा प्लान की जानकारी लेते है।
-149 रुपया वाला प्लान- 300 एमबी का 4जी डाटा और 100 एसएमएस
-499 रुपये वाला प्लान- 4 जीबी का 4जी डाटा और नाइट में अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स ,एसएमएस और रात में डाटा
-999 रुपया वाला प्लान- 4जी का 10 जीबी डाटा,20 जीबी वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए
-1499 रुपया L प्लान – 20 जीबी डाटा , वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए 40 जीबी का इस्तेमाल फ्री
-2499 रुपया XL प्लान – 35 जीबी डाटा मिलेगा। 70 जीबी डाटा का वाई-फाई हॉटस्पॉट से मिलेगा
-3999 रुपया XXL प्लान- 60 जीबी का डाटा
-4999 रुपया XXXLप्लान -75 जीबी डाटा फ्री, वाई-फाई हॉटस्पॉट से 150 जीबी का डाटा
एजेंसी