Breaking News

रीमिक्‍स पर फूटा फनकारों का गुस्सा, समीर अंजान ने दी अदालत में घसीटने की चेतावनी

मुंबई। बॉलीवुड में करीब दो दशक पहले रीमिक्स गानों को जो चलन शुरू हुआ था वह अब भेड़चाल में बदल गया है। जिसे देखो, पुराने लोकप्रिय गानों को अपने अंदाज में कंपोज कर रहा है, गा रहा है। रीमिक्स करने वाले “चोरी और सीनाजोरी” पर उतर आए हैं। गानों के मूल लेखकों, गायकों और संगीतकारों को कोई क्रेडिट नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। संगीतकार एआर रहमान, विशाल ददलानी और गीतकार प्रसून जोशी रीमिक्स को लेकर अपना गुस्सा जता चुके हैं। विशाल ददलानी रीमिक्स करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात कह चुके हैं। अब बॉलीवुड के एक और बड़े गीतकार समीर अंजान ने भी रीमिक्स करने वालों को अदालत में घसीटने की बात कही है।

दरअसल, इन दिनों रीमिक्स गानों की झड़ी-सी लगी हुई है। एक के बाद एक पुराने हिट गानों का रीमिक्स किया जा रहा है। लगभग हर महीने किसी न किसी पुराने गाने का नया वर्जन ऑडियंस के बीच पेश कर दिया जाता है। हाल ही में रीमेक के बढ़ते ट्रेंड पर एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी का बयान सामने आया था। अब इस लिस्‍ट में “दिल”, “साजन”, “राजा हिंदुस्तानी”, “कुछ कुछ होता है” और “कभी खुशी कभी गम” जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों के गाने लिखने वाले गीतकार समीर अंजान का भी नाम जुड़ गया है।

समीर ने कहा, “यह ट्रेंड देखने को मिला है कि मूल गीतकारों और संगीतकारों को ठीक से क्रेडिट भी नहीं दिया जा रहा है। इस मामले को सिर्फ अदालत में जाकर ठीक किया जा सकता है। इस मामले में मैंने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से बात की है जो कि इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी (IPRS) के चेयरमैन भी हैं।”

अपनी नाराजगी जताते हुए समीर ने आगे कहा, “जो हो रहा है, वह बिल्कुल सही नहीं है। हम इसके खिलाफ हैं और इस मामले को अदालत में ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं क्योंकि हम म्यूजिक लेबल्‍स को किसी एक फिल्‍म के लिए राइट्स दे देते हैं लेकिन वह उसे फिर से बनाते हैं। इसके बाद गाने का इस्‍तेमाल दूसरी फिल्‍म या प्रोजेक्ट के लिए करते हैं।”

गौरतलब है कि हाल के दिनों में रिलीज हुए कई गानों को लेकर विवाद हो चुका है। रैपर बादशाह पर आरोप लगा कि उन्‍होंने बंगाली लोकगीत “गेंदा फूल” को अपने अंदाज में पेश किया लेकिन इसके असल लेखक रतन कहार को क्रेडिट नहीं दिया। इसके बाद मूल गीतकार रतन कहार सामने आए। इसके अलावा तनिष्‍क बागची ने फिल्‍म “दिल्ली 6” के मशहूर गाने “मसक्‍कली” को रीक्रिएट किया। इस पर ओरिजिनल मेकर्स ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इनसे पहले संगीतकार और गायक विशाल ददलानी भी रीमिक्स करने वालों को अदालत ले जानी की चेतावनी दे चुके हैं। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago