मुंबई। बॉलीवुड में करीब दो दशक पहले रीमिक्स गानों को जो चलन शुरू हुआ था वह अब भेड़चाल में बदल गया है। जिसे देखो, पुराने लोकप्रिय गानों को अपने अंदाज में कंपोज कर रहा है, गा रहा है। रीमिक्स करने वाले “चोरी और सीनाजोरी” पर उतर आए हैं। गानों के मूल लेखकों, गायकों और संगीतकारों को कोई क्रेडिट नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। संगीतकार एआर रहमान, विशाल ददलानी और गीतकार प्रसून जोशी रीमिक्स को लेकर अपना गुस्सा जता चुके हैं। विशाल ददलानी रीमिक्स करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात कह चुके हैं। अब बॉलीवुड के एक और बड़े गीतकार समीर अंजान ने भी रीमिक्स करने वालों को अदालत में घसीटने की बात कही है।
दरअसल, इन दिनों रीमिक्स गानों की झड़ी-सी लगी हुई है। एक के बाद एक पुराने हिट गानों का रीमिक्स किया जा रहा है। लगभग हर महीने किसी न किसी पुराने गाने का नया वर्जन ऑडियंस के बीच पेश कर दिया जाता है। हाल ही में रीमेक के बढ़ते ट्रेंड पर एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी का बयान सामने आया था। अब इस लिस्ट में “दिल”, “साजन”, “राजा हिंदुस्तानी”, “कुछ कुछ होता है” और “कभी खुशी कभी गम” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के गाने लिखने वाले गीतकार समीर अंजान का भी नाम जुड़ गया है।
समीर ने कहा, “यह ट्रेंड देखने को मिला है कि मूल गीतकारों और संगीतकारों को ठीक से क्रेडिट भी नहीं दिया जा रहा है। इस मामले को सिर्फ अदालत में जाकर ठीक किया जा सकता है। इस मामले में मैंने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से बात की है जो कि इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी (IPRS) के चेयरमैन भी हैं।”
अपनी नाराजगी जताते हुए समीर ने आगे कहा, “जो हो रहा है, वह बिल्कुल सही नहीं है। हम इसके खिलाफ हैं और इस मामले को अदालत में ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं क्योंकि हम म्यूजिक लेबल्स को किसी एक फिल्म के लिए राइट्स दे देते हैं लेकिन वह उसे फिर से बनाते हैं। इसके बाद गाने का इस्तेमाल दूसरी फिल्म या प्रोजेक्ट के लिए करते हैं।”
गौरतलब है कि हाल के दिनों में रिलीज हुए कई गानों को लेकर विवाद हो चुका है। रैपर बादशाह पर आरोप लगा कि उन्होंने बंगाली लोकगीत “गेंदा फूल” को अपने अंदाज में पेश किया लेकिन इसके असल लेखक रतन कहार को क्रेडिट नहीं दिया। इसके बाद मूल गीतकार रतन कहार सामने आए। इसके अलावा तनिष्क बागची ने फिल्म “दिल्ली 6” के मशहूर गाने “मसक्कली” को रीक्रिएट किया। इस पर ओरिजिनल मेकर्स ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इनसे पहले संगीतकार और गायक विशाल ददलानी भी रीमिक्स करने वालों को अदालत ले जानी की चेतावनी दे चुके हैं।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…