वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी है। गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध आखिरकार गुरुवार को हटा दिया गया। प्रतिबंध हटने के पहले ही दिन भोग आरती के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने द्वादश ज्‍योतिर्लिंगों में से एक बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। हालांकि गर्भगृह में दुग्‍धाभिषेक सहित अन्‍य पूर्ववर्ती प्रतिबंध जारी रहेंगे।   

दरअसल, पवित्र सावन माह में बाबा के दरबार में आस्थावानों की संख्या कई गुना तक बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने व किसी भी अनहोनी को टालने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। सावन मास न जाने कब का विदा ले चुका है और शरद ऋतु ने दस्ताक दे दी पर यह प्रतिबंध नहीं हटा। दूसरी ओर श्रद्धालु लगातार इस प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार मंदिर प्रशासन ने नवरात्र के मौके पर बाबा दरबार में गर्भगृह तक भक्‍तों के प्रवेश और दर्शन-पूजन की अनुमति दे दी। गुरुवार को दोपहर बाद बाबा दरबार में भोग आरती करने के बाद आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। भक्‍तों के गर्भगृह में दर्शन-पूजन का लाइव प्रसारण भी शुरू हो गया है।

error: Content is protected !!