नई दिल्ली। अपने तीखे तेवर और धारदार भाषण के जरिये कांग्रेस खासकर राहुल गांधी पर हमले करती रहने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बार अमेठी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ऐसा ट्वीट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के मुख्य रेलवे स्टेशन गौरीगंज का कायाकल्प होने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही गौरीगंज रेलवे स्टेशन की 2019 से पहले की तस्वीर और अब की तस्वीर पोस्ट की है। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ने अमेठी में राहुल गांधी को हराया था। इससे पहले राहुल गांधी लगातार तीन बार यहां से सांसद रहे थे।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “वर्षों से जर्जर स्थिति और नागरिक सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने हेतु रेल मंत्री पीयूष गोयल का हार्दिक धन्यवाद। स्टेशन पर यात्रियों के लिए Wi-Fi, कोच जानकारी प्रणाली जैसी सुविधाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु लखनऊ के डीआरएम के प्रति भी आभार।”
राहुल अब केरल में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 80 के दशक में अमेठी को रायबरेली से जोड़ने वाली एक रेलवे परियोजना पर विचार हुआ था। उस दौर में अमेठी का प्रतिनिधित्व तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था। अब यहां स्मृति ईरानी कड़ी मेहनत कर रही हैं।
अपने प्रचार अभियान के समय से ही स्मृति ईरानी इस बात पर जोर दे रही हैं कि गांधी परिवार की नुमाइंदगी के बावजूद अमेठी में बुनियादी सुविधाओं की कमी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…