Bharat

गिरिराज सिंह ने फिर “आग उगली”, कहा- दारुल ऊलूम देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री

सहारनपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिंदू-मुसलमान-पाकिस्तान-आतंकवाद को लेकर भाजपा की छीछालेदर के अगले ही दिन बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के “फायर ब्रांड” कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिह ने फिर “आग उगली”। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने दारुल ऊलूम देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बताते हुए कहा कि हाफिज सईद जैसे आतंकियों के तार यहां से जुड़े हैं।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं हिंदू जागरण मंच की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और सीएए के समर्थन में यहां राष्ट्र रक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जनमंच सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय पशुधन मंत्री मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “मैंने एक बार कहा था कि यह देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में सारे बड़े-बड़े जो भी आतंकवादी पैदा हुए हैं, चाहे हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं।“

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन गलत

भाजपा नेता ने कहा कि सीएए के खिलाफ जो भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वह गलत हैं। उससे भारतीय की नागरिकता का कोई भी खतरा नहीं है लेकिन पता नहीं क्यों प्रदर्शन करने वाले लोग यह बात समझने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत का बंटवारा हुआ था तो धर्म के आधार पर बंटवारा किया गया था। गिरिराज सिंह ने दिल्ली में सीएए के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कहा है कि कोई कहता है कि भारत इस्लामिक देश बनेगा तो कोई कहता है कि नागरिकता संशोधन बिल गलत लाया गया है जबकि भारत में रहने वाले किसी भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई नागरिक की नागरिकता को इस कानून से कोई भी खतरा नहीं है।

केंद्रीय पशुधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैंने एक बार कहा था कि यह देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में सारे बड़े-बड़े जो भी आतंकवादी पैदा हुए हैं, चाहे हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं।“

जनसंख्या नियंत्रण कानून न मानने पर छीन लिये जाएं अधिकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर ऐसा कानून आना चाहिए कि जो ना माने, उसका वोटिंग का अधिकार खत्म कर देना चाहिए। ऐसे लोगों पर आर्थिक और कानूनी प्रतिबंध भी लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पिछले वर्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले कानून बनाने को लेकर 125 सांसदों का हस्ताक्षर युक्त पत्र राष्ट्रपति को सौंप चुके हैं। 11 अक्टूबर 2019 से मेरठ से दिल्ली तक पैदल यात्रा भी क। जिसमें तकरीबन 300 छोटी-बड़ी रैलियों का आयोजन हुआ था। गिरिराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण जल्द से जल्द लागू होना चाहिए अन्यथा देश का विकास नहीं हो पाएगा। अगर देश का विकास करना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जल्द से जल्द लाना होगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago