Breaking News

सोने के दाम में एक सप्ताह में भारी गिरावट, शुक्रवार को भी टूटी पीली धातु

नई दिल्ली। त्योहारों के दौरान सोने की ऊंची कीमतों की वजह से बिक्री में गिरावट की आशंका से सहमे कारोबारियों के साथ ही ग्राहकों को भी पीली धातु में नरमी से राहत मिली है। सोना पिछले एक हफ्ते में करीब दो हजार रुपये प्रति तोला नीचे आ चुका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 74 रुपये टूटकर 38,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी में भी मामूली 10 रुपये की गिरावट आई और यह 48,590 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

सोने का दाम पांच सितंबर को 40470 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि 12 सितंबर को 38775 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि अभी भी यह पिछले साल सितंबर 2018 के भाव से 30-31 हजार रुपये से करीब आठ हजार रुपये ज्यादा है। एंजेल ब्रोकिंग के रिसर्च, कमोडिटी और करेंसी मामलों के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने का वायदा और स्टैंडर्ड भाव में काफी अंतर था और इस कारण यह गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक वार्ता दोबारा शुरू होने की उम्मीद भी एक वजह हो सकती है। 
हालांकि उन्होंने कहा कि अक्तूबर में दीपावली या दिसंबर तक मांग बढ़ने के साथ सोना दोबारा 40 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। गुप्ता के मुताबिक, “दुनिया भर में केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए ब्याज दरें घटा रहे हैं, जिससे सोने को और मजबूती मिल सकती है। वहीं ट्रंप के अनिश्चित रुख से अमेरिकी चुनाव तक व्यापार वार्ता सफल होने की गुंजाइश कम है। ऐसे में सोना फिर तेजी पकड़ सकता है।”

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शुक्रवार को चांदी की चमक मामूली हल्की पड़ी और यह 10 रुपये की गिरावट के 48,590 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने के खरीदार त्योहारी और शाही ब्याज के सीजन की मांग से पहले इसकी कीमतों में कुछ करेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,490 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago