Gold Ornaments Wedding Designs, Famous Gold Market Dubai Gold souk

नई दिल्ली। (Gold Rate Today) सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 662 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई और इस पीली धातु का भाव 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में भी मंगलवार को 1431 रुपये की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट की वजह से चांदी की कीमत 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 63,648 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एजेंल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी और रिसर्च) अनुज गुप्ता ने हिंदुस्तान को बताया कि कोरोना का टीका आने की खबर से आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। वैश्विक बाजार में सोने के भाव में 100 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। इसका असर आने वाले दिनों में घरेलू सर्राफा बाजार में देखने को मिलेगा।

error: Content is protected !!