मंगलवार को जहां सोने की कीमतों में 60 रुपये का सुधार हुआ वहीं चांदी 85 रुपये टूट गई।
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में मंगलवार को मामूली उछाल आया और वह 60 रुपये महंगा होकर 32,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से ताजा खरीद और मजबूत वैश्विक संकेतो सोने की कीमतों में इस उछाल की वजह माना जा रहा है। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
मंगलवार को चांदी 85 रुपये टूटकर 38,315 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से घटी मांग को चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह माना जा रहा है। कारोबारियो का मानना है कि डॉलर एवं इक्विटी में गिरावट के चलते मजबूत वैश्विक संकेतों ने निवेशकों को कीमती धातु को सेफ हैवेन निवेश मानने पर मजबूर किया है। इस वजह से सोने की कीमतें तेज हुईं हैं। स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घरेलू हाजिर बाजार में ताजा खरीद ने भी सोने के दामों में उछाल दिया।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,248.20 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी भी 0.20 फीसद के उछाल के साथ 14.77 डॉलर प्रति औंस रही है। दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 60 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,060 और 31,910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है