ज्वैलर्स की मांग पर 33100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे सोने के दाम। चांदी 250 रुपये के उछाल के साथ 40,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हुई बंद।  

 नई दिल्ली। सोने की कीमतों में सोमवार को इजाफा देखने को मिला। यह पीली धातु 225 रुपये के उछाल के साथ 33,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में इस तेजी की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग रही है।

सोने की ही तरह चांदी ने भी सोमवार को तेजी दिखाई। चांदी 250 रुपये के उछाल के साथ 40,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। कारोबारियों का कहना है कि कमजोर रुपये के बीच मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मिले समर्थन के चलते सोने की कीमतों को मजबूती मिली है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1290.22 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 15.73 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही। दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 225 रुपये के उछाल के साथ क्रमश: 33,100 रुपये और 32,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह गिन्नी के भाव 100 रुपये के उछाल के साथ 25,400 रुपये प्रति आठ ग्राम प्रति पीस के स्तर पर पहुंच गए। तैयार चांदी का भाव 250 रुपये के उछाल के साथ 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 146 रुपये बढ़कर 39,617 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

error: Content is protected !!