नई दिल्ली। सोने की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोने का दाम 270 रुपये गिरा है। इस गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत 38,454 रुपये पर आ गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये में मजबूती आने और निवेशकों का आकर्षण कम होने से सोने में यह गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को चांदी भी 380 रुपये लुढ़क गई।

गौरतलब है कि बुधवार को सोना 38,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने में भी 270 रुपये की ही गिरावट देखी गई है।

सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई है। चांदी में गुरुवार को 380 रुपये की मंदी आई है। इस गिरावट के कारण एक किलो चांदी की कीमत 47,310 रुपये हो गई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी के कारण चांदी की कीमत में यह गिरावट देखी गई है। गौरतलब है कि बुधवार को चांदी 47,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वैश्विक स्तर की बात करें तो गुरुवार को न्यूयॉर्क में सोना 1,497 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 17.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

तपन पटेल ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के ब्याज दर में कटौती के निर्णय के बाद वैश्विक स्तर पर सोने के 1,500 डॉलर प्रति औंस से कम रहने से सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। FOMC ने पॉलिसी ब्याज दर को 25 आधार अंक कम करके 1.75 से 2 फीसद के बीच कर दिया है।

error: Content is protected !!