नई दिल्ली, 16 जनवरी। सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल (BSNL) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मोबाइल दरों में 80% की कमी देने वाली स्कीम का विस्तार करते हुए इसमें मौजूदा ग्राहकों को भी शामिल कर लिया है। यह 16 जनवरी यानी आज से प्रभावी होगी।
इससे पहले, कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए इस स्कीम की घोषणा की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा, पूर्व में BSNL ने अपने केवल नए प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए कॉल दर 80% तक घटाई थी और अब इस स्कीम का विस्तार करते हुए इसमें मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों को भी शामिल कर लिया गया है। कंपनी ने कहा कि कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों ही बिलिंग प्लान के लिए घटाई गई हैं।
BSNL बोर्ड के निदेशक (उपभोक्ता मोबिलिटी) आरके मित्तल ने कहा, हमारी शुल्क दरें उद्योग में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी हैं। दो नए विशेष टैरिफ वाउचर्स भी लॉन्च किए गए हैं।