नई दिल्ली। जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। यह स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 12 साले ऊपर के बच्चों समेत व्यस्कों को लगेगी। जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को ZyCoV-D नाम दिया गया है जो डीएनए पर आधारित है। कोरोना पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत में 3 डोज वाली इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी की सिफारिश की थी।

इस बीच दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर अपने कोविड टीके का अध्ययन करने के लिए भारतीय दवा नियामक के समक्ष आवेदन दाखिल किया है। अमेरिकी कंपनी ने कहा कि वह अपने कोविड टीके की वैश्विक पहुंच को सुविधाजनक बनाने और बच्चों की अधूरी जरूरतों को पहचानने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में जेएंडजे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, “हमने 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर कोविड वैक्सीन का अध्ययन करने के लिए 17 अगस्त, 2021 को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसईओ) के समक्ष आवेदन दाखिल किया है।”

error: Content is protected !!