दुबग्गा डिपो पर ,इलेक्ट्रिक सिटी ,charging station,Electric City Bus's first charging station ready, लखनऊ ,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,

लखनऊ के दुबग्गा डिपो पर देश का पहला एक साथ 24 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को चार्जिंग करने वाला स्टेशन बन कर तैयार हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 25 जून को इस चार्जिंग डिपो का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के साथ ही दौड़ेंगी 40 बसें
उद्घाटन के साथ ही 40 इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ के सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। कंपनी फिलहाल अभी इलेक्ट्रिक की 24 बस को चला रही है। इलेक्ट्रिक बसों के खेप में 630 बसों को बहुत जल्द जोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश सिटी परिवहन में बहुत जल्द 630 इलेक्ट्रिक बसों के नए खेप जुड़ जाएंगे। यह बसें कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, शाहजहांपुर ,गोरखपुर ,आगरा ,गाजियाबाद, मथुरा,लखनऊ जैसे शहरों के लिए मंगवाया जा रहा है। इनमें से 100 बसें लखनऊ के लिए होंगी। सभी जिलों में चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह चिन्हित कर ली गई हैं।
दुबग्गा डिपो पर बना है चार्जिंग स्टेशन
लखनऊ के दुबग्गा डिपो बने चार्जिंग स्टेशन के निर्माण में 10.22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसमें 7.82 करोड़ चार्जिंग शेड के निर्माण और 2.40 करोड़ रुपये बिजली कनेक्शन लेने में लगे। अब एक साथ 24 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चार्ज हो सकेंगी।
चार्जिंग स्टेशन पर बनाए गए 12 डीसी चार्जर
चार्जिंग स्टेशन में 12 डीसी चार्जर पॉइंट बनाए गए हैं जिसमें 24 बसें को चार्ज किया जा सकता है। लखनऊ शहर में आए दिन यातायात हो या फिर दूसरी तमाम चीजें प्रयोगों का दौर जारी है लखनऊ की यातायात को सुगम, पोलूशन रहित और सुविधाजनक बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया था। जिसमें यह बरसे आलमबाग से गोमती नगर विस्तार तक चलाई गई थी। लेकिन अब चार्जिंग प्वाइंट बन जाने से बसों का दायरा भी बढ़ा दिया गया है अब यह बसें दुबग्गा बस स्टैंड से गोमती नगर विस्तार तक जाती हैं। पहले आलमबाग बस स्टैंड में एक ही चार्जिंग पॉइंट होने के कारण काफी समस्या होती थी।
कई रूटों पर दौड़ेगी यह इलेक्ट्रिक बस
पर्यटक इलेक्ट्रिक सिटी बस से लखनऊ दर्शन कर पाएंगे। नगरीय परिवहन निदेशालय के मुताबिक चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के बाद चार्जिंग स्टेशन से बची 26 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का शुभारंभ हो जाएगा। इनमें 12 बसें दुबग्गा से कैसरबाग होकर चारबाग के लिए वहीं 14 बसें लखनऊ दर्शन कराने को चलने लगेंगी।
यह होगा किराया
किमी रुपये

0-3 15

3.1-6 20

6.1-10 25

10.1-14 30

14.1-17 35

17.1-20 40

20.1 से अधिक 45

6/6
यह मिल सकते हैं फायदें
लखनऊ वासियों के सफर को और सुलभ बनाने के लिए 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों में जुलाई से कैशलेस सफर की सुविधा मिलेगी। यात्री मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से भी सिटी बस में भी सफर कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर किराये में 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी।

By vandna

error: Content is protected !!