free internet1लखनऊ, 24 सितम्बर। किफायती दाम पर मोबाइल फोन तथा टेबलेट उपलब्ध कराने वाली कम्पनी ‘डेटाविंड’ ने अपने उपभोक्ताओं को एक साल तक मुफ्त असीमित इंटरनेट सुविधा देने के लिये दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी टेलिनॉर से समझौते की घोषणा की है।

डेटाविंड के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान टेलिनॉर से हुए करार का एलान करते हुए कहा कि उनकी कम्पनी देश के हर नागरिक तक इंटरनेट पहुंचाने के अभियान पर काम कर रही है और टेलिनॉर से हुआ करार इस दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि डेटाविंड के सभी उपभोक्ता उन सभी छह दूरसंचार सर्किल महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश पूर्वी, उत्तर प्रदेश पश्चिमी, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में एक साल तक मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे जहां टेलिनॉर ने अपनी सेवाएं दे रखी हैं। तुली ने बताया कि दुनिया में चार अरब लोग अब भी इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, ऐसे में किफायती दाम पर यह सेवा देना चुनौतीपूर्ण है। डेटाविंड ने सस्ते टैबलेट, फैबलेट तथा स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर और उसमें एक साल तक मुफ्त इंटरनेट सुविधा देकर इस बाधा को तोड़ा है।

टेलिनॉर इंडिया के मुख्य उत्पाद अधिकारी अमरेश कुमार ने डेटाविंड के साथ हुए करार के बारे में बताया कि सबसे सस्ती मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराने वाली उनकी कम्पनी ने इस मोबाइल कम्पनी के साथ समझौता किया है। इससे सभी को इंटरनेट मुहैया कराने के टेलिनॉर के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

एजेन्सी

error: Content is protected !!