नयी दिल्ली । गूगल ने रविवार (18 जून) यानी फादर्स डे के मौके पर खास डूडल बना इस दिन को और भी खास कर दिया है। गूगल ने पिता के प्यार को दिखाने के लिए कैक्टस का सहारा लिया है। वैसे यह पिता के ताकतवर और बहादुर अंदाज को दिखाने के लिए सही भी है।
पिता के व्यक्तित्व को बयां करने के लिए कैक्टस का चुनाव किया गया है, क्योंकि कैक्टस मुश्किल परिस्थितियों में भी टिका रहता है। वह सख्त भी होता है और बाहरी खतरे से सुरक्षा के लिए उसमें कांटे होते हैं।
डूडल ने छह तस्वीरों के जरिेए पिता और बच्चे के प्यार को दशार्या है कि किस तरह कैक्टस पिता अपने बच्चे की उम्र के अलग-अलग पड़ाव में उसकी देखरेख करते हैं। इन तस्वीरों में पिता अपने बच्चे को कई चीजें सिखाते नजर आ रहे हैं। दिखाया गया है कि कैसे डांट और सख्त रवैया अपनाने वाले पिता के पीछे प्यार और लगाव छिपा होता है। गूगल ने छह तस्वीरों के जरिए पिता और उसके बच्चे का प्यार दिखाने की कोशिश की है। पहले में पिता या डैड को खड़े हुए दिखाया गया है। फिर दिखाया गया है कि वह कैसे अपने बच्चे/बच्ची के बाल बनाने की नाकाम कोशिश में लगे रहते हैं। तीसरे में पिता को बच्चे/बच्ची के साथ खेलता दिखाया गया है। चौथे में दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे पिता अपने बच्चे/बच्ची को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ने, बड़ा होने में मदद करते हैं। अगली फोटो में पिता को अपने बच्चे/बच्ची के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है। आखिरी फोटो में पिता अपने बच्चे/बच्ची और पूरे परिवार को प्यार कर रहे होते हैं।
दुनियाभर में हर साल जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले गूगल ने मदर्स डे पर भी कैक्टस बनाकर मां को याद किया था।
एजेंसी