नई दिल्ली। (11 apps removed from Google Play Store) यूजर्स को चूना लगाने का काम करने वाले 11 मोबाइल ऐप्स को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी। Check Point के शोधकर्ताओम के अनुसार, “जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नए रूप में मौजूद था। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की इजाजात के बिना ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं।” गौरतलब है कि कि इस साल की शुरुआत में गूगल ने 1700 ऐप्स की एक लिस्ट जारी की थी और उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। उन ऐप्स में भी जोकर मैलवेयर पाया गया था।

ये ऐप्स लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते रहे। करीब 3 साल तक ट्रैक करने पर इनकी करतूत का काला चिट्ठा सामने आया तो  गूगल ने अब इन्हे प्ले स्टोर से हटा दिया है। ऐसे में यूजर्स को भी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जाती है।

शक होने पर ये काम करें यूजर्स

अगर आपको लगता है कि आपके फोन में इनफेक्टेड ऐप्स आ गए हैं तो इस तरीके को अपनाएं:
-संदिग्ध ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
-अपने डेबिट और मोबाइल बिल को चेक करें कि कहीं बिना अनुमति कोई सब्सक्रिप्शन तो नहीं लिया गया।
-अपने फोन में विश्वसनीय सिक्यॉरिटी ऐप डालकर रखें।

प्ले स्टोर से हटाए गए हैं ये  ऐप्स
1- com.imagecompress.android
2- com.contact.withme.texts
3- com.hmvoice.friendsms
4- com.relax.relaxation.androidsms
5- com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप)
6- com.peason.lovinglovemessage
7- com.file.recovefiles
8- com.LPlocker.lockapps
9- com.remindme.alram

10- com.training.memorygame


error: Content is protected !!