world's most stupid pm1प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमरीका के दौरे से वापस आए हैं। मोदी ने अमरीका में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात भी की। इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत खुद सुंदर पिचाई ने किया और तो पिचई द्वारा मोदी को दिखाई गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बताया गया। बावजूद इन सबके मोदी आज भी दुनिया के सबसे स्टुपिड (बेवकूफ) प्रधानमंत्री के रुप में गूगल सर्च इमेज में दिखाई दे रहे हैं।
अगर आप अभी गूगल के इमेज सर्च पर worlds most stupid prime minister सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई देंगी। यह पहली बार नहीं है, इस तरह की चीजें पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसके लिए गूगल को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।

Top10-Criminals-of-indiaMost Stupid Prime Minister में हो चुके है सर्च
सर्च इंजन गूगल ने एक बार फिर पुरानी हरकत को दोहराया है। इससे पहले भी गूगल इमेज में मोस्ट स्टुपिड प्राइम मिनिस्टर (most stupid prime minister) सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही थी। जिसके बाद गूगल की कड़ी आलोचना हुई थी। साथ ही एल्गोरिथम बदलने तक की सलाह दी गई थी।

Top 10 Criminals में भी दिख रही थी मोदी की तस्वीर
जनवरी में गूगल के इमेज सर्च पर टॉप टेन क्रिमिनल्स ऑफ इंडिया सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज दिखाई दे रही थी। इस बात की खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गूगल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। तब कांग्रेस ने भी इसकी आलोचना की थी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने टि्वटर हैंडल पर Top 10 Criminals का स्क्रीन शॉट पेश करते हुए कहा था कि मेरे पीएम मोदी से हजार गिले-शिकवे हो सकते हैं, लेकिन पीएम का गूगल पर Top 10 Criminals में सर्च होना बर्दाश्त नहीं है।

 

राजस्थान पत्रिका.काम से साभार

 

 

 

error: Content is protected !!