नई दिल्ली। (Google for India Digitisation Fund) अमेरिका कीदिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल भारत में अगले 5-7 साल में 75,000 करोड़ रुपये (करीब 10 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को यहां इसकी घोषणा की। इस धनराशि का इस्तेमाल हिन्दी, तमिल और पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में सूचनाओं को हर देशवासी तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले नए प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज के विकास के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
सुंदर पिचाई ने “Google for India Digitisation Fund” का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कंपनी इस फंड के तहत इक्विटी इंवेस्टमेंट के साथ-साथ इकोसिस्टम इंवेस्टमेंट के जरिए पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में ये निवेश करेगी।