नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार के अनुसार देशभर के 11.44 लाख से ज्यादा पैन कार्ड या तो बंद कर दिए हैं या निष्क्रिय कर दिए है। श्री गंगवार ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि यह कदम एक व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड जारी होने को लेकर उठाया गया है।

गौरतलब है कि सरकार ने 27 जुलाई तक 1566 फर्जी पैन कार्डों की भी पहचान की है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस सूची में कहीं आपका नाम तो शामिल नहीं है? यदि आपको ऐसा लगे तो हम बता रहे हैं वह तरीका जिससे आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को जान सकते हैं।

आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद साइट पर KNOW YOUR PAN विकल्प पर क्लिक करें। बता दें कि इस पर किसी भी प्रकार का लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी।

KNOW YOUR PAN पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी। वहां एक फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म में अपना मिडल नेम, सरनेम और फर्स्ट नेम भरना होगा। ध्यान रहे यह पैन कार्ड में लिखे नाम जैसा ही हो। अगर मिडल नेम नहीं है तो इस कॉलम को खाली छोड़ दें।

पैन कार्ड में दी गई जन्म की तारीख डालें। साथ ही मोबाइल नंबर आदि डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। अंत में उस कोड को डालकर सब्मिट करें।

इसके बाद अगली विंडो में आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपना पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं.

करीब 11.44 लाख पैन कार्ड निष्क्रिय किए गए : गंगवार

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने 1 अगस्त को संसद को सूचित किया कि 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद कर दिए गए हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे।

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया, ‘‘ 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन ’’ गंगवार ने बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई।

 

 

error: Content is protected !!