नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद एक आम भारतीय परिवार अनाज, खाद्य तेल और सौंदर्य प्रसाधनों सहित आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुओं की खरीद पर हर महीने औसतन 320 रुपये बचा रहा है। वित्त मंत्रालय के एक सूत्र ने उपभोक्ता व्यय आंकड़ों के विश्लेषण का हवाला देते हुए रविवार को यह दावा किया।
व्यय विश्लेषण का हवाला देते हुए सूत्र ने कहा कि GST के बाद से यदि कोई भारतीय 10 वस्तुओं (अनाज, खाद्य तेल, चीनी, चॉकलेट, नमकीन एवं मिठाई, सौंदर्य एवं प्रसाधन सामग्री, वॉशिंग पाउडर, टाइल्स, फर्नीचर और नारियल के रेशे से बनने वाले उत्पाद) पर 8,400 रुपये हर महीने खर्च करता है तो उसे 320 रुपये की बचत हो जाएगी। दैनिक उपभोग की इन वस्तुओं पर 8,400 रुपये के मासिक खर्च पर जीएसटी के तहत चुकाया गया कर अब 510 रुपये है। इससे पहले इतने ही खर्च पर 830 रुपये का कर लगाया जाता था। ऐसे में जीएसटी लागू होने के बाद कर के रूप में 320 रुपये की बचत हुई।
केंद्र सरकार ने बिक्री
कर या वैट एवं उत्पाद शुल्क एवं सहित 17 विभिन्न केंद्रीय और राज्य करों को समाप्त कर एक जुलाई, 2017 को GST लागू किया था। जीएसटी ने वस्तुओं एवं
सेवाओं पर समान कर दरों को लागू कर भारत को न सिर्फ एक बाजार बनाया बल्कि पहले
लगने वाले कर के ऊपर कर प्रणाली को खत्म कर दिया।